Uncategorized
Wagah Border पर Retreat Ceremony का बदला समय, जानें New Timing

अमृतसर : अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने के इच्छुक लोगों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब के अमृतसर स्थित भारत-पाक सीमा पर अटारी बॉर्डर पर रोजाना होने वाले रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है।
रिट्रीट सेरेमनी के समय में आधे घंटे का बदलाव हुआ है। मौसम को देखते हुए अब रिट्रीट सेरेमनी 6 बजे होगी। इससे पहले रिट्रीट सेरेमनी 5.30 बजे शुरू होती थी। दुनिया भर से लोग अमृतसर के अटारी वाघा सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए आते हैं।