शादीशुदा थी मॉडल शीतल… एक बेटा भी है; सुनील से दोस्ती और हत्या तक की पूरी कहानी

हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी (24) की उसके दोस्त सुनील ने गला रेतकर हत्या कर दी। शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया। पुलिस को शव 30 घंटे बाद सोनीपत के खांडा में एनसीआर वाटर चैनल में मिला। उसके गले पर चाकू से कट के निशान हैं।
हरियाणा की मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया गया। पुलिस को हत्या के करीब 30 घंटे बाद सोनीपत के खांडा गांव में एनसीआर वाटर चैनल से उसका शव मिला। उसके गले व हाथों पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। पुलिस ने मामले में शीतल के इसराना निवासी दोस्त सुनील को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि शीतल (24) हरियाणवी संगीत उद्योग में काम करती थी। वह बहन नेहा के साथ पानीपत में रहती थी और 14 जून को शूटिंग के लिए गई थी, पर लौटी नहीं। नहीं। इसके बाद नेहा ने पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी। खांडा के ग्रामीणों ने रविवार रात वाटर चैनल में युवती का शव देखा और पुलिस को सूचित किया। बाद में शव की शिनाख्त शीतल के रूप में हुई।
वहीं, घटना के तार शनिवार को पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में मिली कार से जुडे हैं। शीतल शनिवार को पानीपत के विराट नगर फेज-3 के पास नहर में गिरी आई-20 कार में थी। आरोपी ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए अपनी कार को भी नहर में गिरा दिया। खुद ने डूबने का बहाना किया और तैरकर बाहर आ गया, जिसे लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पानीपत की सतकरतार कॉलोनी की नेहा ने रविवार को मतलौडा थाने में शिकायत दी थी कि उसकी बहन शीतल उसके साथ रहती थी। वह शनिवार को गाने की शूटिंग के लिए अहर गांव में गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।
शीतल गाने की शूटिंग में व्यस्त थी। शूटिंग अहर गांव की गोशाला में चल रही थी। शीतल की मौत के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक और युवती कार में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में युवक युवती का सुनील और शीतल होने का दावा किया जा रहा है।